एमपी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम में शामिल उच्च स्तर की अधिकारियों को अब अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई है। कोर टीम में शामिल अधिकारियों में अपर प्रमुख सचिव राजेश राजौरा, संजय शुक्ला प्रमुख सचिव, भरत यादव सचिव, राघवेंद्र सिंह प्रमुख सचिव को अलग-अलग विभागों की देखरेख के लिए कमान दी गई है। जिससे मुख्यमंत्री का कामकाज बेहतर तरीके से संचालित हो सके और प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरस्त बनाई जा सकें।
जाने किसी क्या मिला विभाग
राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव
सीएम की घोषणाओं सहित सभी विभागों के कार्य और मॉनीटरिंग देखेंगे।
संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव
सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, वित्त, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा सहित अन्य विभाग
भरत यादव, सचिव
जनसंपर्क, लोक निर्माण, राजस्व, पीएचई, खनिज, वाणिज्यक कर, सहकारित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभाग देखेंगे।
राघवेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव
स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याया एवं अन्य विभाग देखेंगे।