---Advertisement---

रीवा में युवक की कुल्हाड़ी से निर्मल हत्या, चरित्र संदेह से जुड़ा है मामला

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। जिले के सोहागी थाना अंतर्गत तेतरी गांव में एक 35 वर्षीय युवक की खेत में कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रथ्मदृष्टा में इसे हत्या मानते हुए जांच कर रही है। युवक की पहचान राजेश कुमार पाल निवासी तेतरी गांव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत के घाट उतारा गया है।

परिजनों पर ही संदेह

हत्या के घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची पुलिस की प्रथम जांच में मृतक के परिजनों पर ही हत्या का संदेह सामने आने के कारण मृतक की पत्नी और भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मृतक राजेश कुमार पाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। वह अक्सर पत्नी का आने-जाने के दौरान पीछा करता था। जिसको लेकर पति-पत्नी में विवाद भी हो रहा था। ऐसे में मृत युवक के परिजनों पर ही हत्या के आशंका के चलते पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वही युवक की हुई हत्या से गांव में सनाका खिचा हुआ है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x