---Advertisement---

रीवा जिले का डगडैया गांव हुआ जलमग्न, मुख्य नहर फूटने से घरों में घुसा पानी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डगडैया गांव की मुख्य नहर फूट जाने से नहर का पानी न सिर्फ गांव में जा घुसा बल्कि लोगों के घर भी जगमग्न हो गए हैं। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत डगडैया गांव की मुख्य नहर फूटने से व्यापक पैमाने पर पानी गांव की ओर बह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर फूटने की सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं और इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

विंध्य क्षेत्र का जीवनदायी बाणसागर परियोजना के तहत बनाई गई नहरों में गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, दरअसल बाणसागर की नहरें लगातार टूटने के मामले सामने आ रहे है और इससे पानी तो बर्बाद हो ही रहा लोगों को नुकसानी भी उठानी पड़ रही है।
करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही बाणसागर परियोजना के तहत नहरों की गुणवत्ता इतनी खराब है कि नहरें जगह-जगह दरक रही है तो वही घटिया निर्माण के चलते नहरें फूट रही हैं और यह जांच का विषय है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment