---Advertisement---

आज एमपी दौरे पर उपराष्ट्रपति धनकड़, डिंडोरी में आयोजित कार्यक्रम में ले रहे हिस्सा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

डिंडोरी। उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं वह सुबह 11ः00 बजे चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति सिकल सेल एनीमिया नामक बीमारी से लोगों को बचाने के लिए शुरू होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ मध्य प्रदेश के गवर्नर, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

बनाए गए हैं चार हेलीपैड

जानकारी के तहत उपराष्ट्रपति श्री धनकड़ सुबह 11ः00 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे और दोपहर 12ः50 बजे डिंडोरी से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जानकारी के तहत उपराष्ट्रपति के साथ तीन हेलीकॉप्टर होंगे जबकि एक हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री और गवर्नर का रहेगा।

क्या है सिकल सेल एनीमिया

सिकल सेल बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है। बताया जाता है कि यदि माता-पिता दोनों में सिकल सेल के जीन है तो बच्चों में इस बीमारी का होना स्वाभाविक है। इस बीमारी में रोगी की लाल रक्त कोशिका हंसिये के आकार में परिवर्तित हो जाती है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल एनीमिया के अगर लक्षण यह नजर आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पीड़ितों में खून की कमी, हल्की पीलिया होने से बच्चे का शरीर पीला दिखाई देना, तिल्ली का बढ़ जाना, पेट एवं छाती में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ, हड्डियों एवं जोड़ों में विकृतियां होना, पैरों में अल्सर घाव होना, हड्डियों और जोड़ों में सूजन के साथ अत्यधिक दर्द, मौसम बदलने पर बीमार पढ़ना, अधिक थकान होना यह लक्षण बताए गए हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment