---Advertisement---

एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी की राह पर एमपी, इंदौर में रोबोट ने किया पहला सफल ऑपरेशन

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर मेडिकल की एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस हो गया है और विदेशों की तर्ज पर तथा भारत के महानगरों की तरह इंदौर में भी और रोबोट से ऑपरेशन होना संभव हो गया है, दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में पहला रोबोट से ऑपरेशन किया गया है। रोबोट गाल ब्लैडर और हर्निया की सफल सर्जरी की है। इस सर्जरी के लिए चेन्नई और इंदौर के डॉक्टरों द्वारा संयुक्त रूप से काम किया गया।

दोनों मरीज स्वस्थ

इंदौर के रोबेटिक सर्जन डॉक्टर सीपी कोठारी और उनकी टीम द्वारा रोबोट से की गई सर्जरी एवं अत्याधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी के संबंध में बताया गया कि जिन दो मरीजों का रोबोट से सर्जरी की गई थी वह स्वस्थ है और उनको डिस्चार्ज किया गया है। डॉक्टर सीपी कोठारी ने बताया कि चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा सर्जरी को लेकर बराबर निगरानी की गई। उनका कहना है कि स्वास्थ्य के मामले में इंदौर विश्व स्तरीय सुविधाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

जटिल ऑपरेशन रोबोट से संभव

डॉक्टर कोठारी का कहना है कि रोबोटिक सर्जरी से कई जटिल ऑपरेशन आसानी से किया जाना संभव है, जैसे दिल, लीवर आंत से लेकर कई जटिल सर्जरी रोबोट से की जा सकती, दरअसल अभी तक रोबोटिक सर्जरी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहर में उपलब्ध थी और यहां के मरीजों को दूसरें शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन इंदौर में इसकी सुविधा हो जाने से प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस तरह का मिलता है लाभ

रोबोटिक सर्जरी से मरीज को कंम तकलीफ होती है। असल में इसमें चीरा नहीं लगाना पड़ता और छोटे छिद्र के माध्यम सर्जरी की जाती है। रोबोट के ऑपरेशन से बीमारी वाली जगह को तलाशने में कंम समय लगता है। शरीर का कंम हिस्सा कटने से खून का बहाव ज्यादा नहीं हो पता, दर्द भी काम होता है इसमें समय कंम लगता है। रोबोट पूरा काम संभालता है इसलिए ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर कंम होते है इससे इंफेक्शन का खतरा भी काम होता है। मरीज की रिकवरी जल्दी होती है। इसका रिकार्ड रखना भी आसान है, हांलाकि डॉक्टर का कहना है कि बिना डॉक्टर के सर्जरी संभव नही है क्योकि रोबोट को ऑपरेट डॉक्टर ही करते है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment