---Advertisement---

फलों के राजा आम, नूरजहां-सुंदरजा का जलवा, राजापुरी, आम्रपाली, केशर आम का भी प्रदर्शन, 2200 में बिका नूरजहां का 1 फल

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

भोपाल। आम को फलों का राजा कहा जाता है, दरअसल खट्टा मीठा आम अपने गुणो से तो भरपूर है ही यह फल हर आदमी की पहुंच में है। यही वजह है कि आम को फलों का राजा कहा जाता है। दरअसल भोपाल में नूरजहां आम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। नूरजहां आम को नाबार्ड द्वारा आयोजित आम महोत्सव में प्रदर्शित किया गया, हालांकि एक ही आम इस महोत्सव में रखा गया था, उसकी वजह यह है कि नूरजहां की पैदावार बहुत ही कंम है और उसकी डिमांड ज्यादा होने के कारण रेट ₹2200 किलो तक पहुंचा है। खबरों के तहत अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा में नूरजहां आम के केवल तीन पेड़ रह गए हैं। जिसमें से चालू वर्ष में 30 आम के फल आए थे और उस पर भी मौसम की मार पड़ी। बारिश-हवा-धुंध की वजह से महज 15 आम के फल ही बचे हैं। जिसमें से एक आम के फल को प्रदेश की राजधानी में आयोजित महोत्सव में रखा गया था।

महज ली जा सकती है तस्वीर

नूरजहां आम की पैदावार कंम होने एवं उसके रेट ₹2200 होने की वजह से उसकी महज फोटो ही ली जा सकती थी, क्योंकि वह बिक्री नहीं हो सकता था। उसकी वजह यह है कि नूरजहां आम की बिक्री ऑनलाइन पहले ही हो जाती है। आम के शौकीन पहले ही इसकी खरीदी कर लेते हैं तो ही आम की साइज और वजन के हिसाब से इसकी कीमत की जाती है। भोपाल के महोत्सव में जो नूरजंहा आम प्रदर्शित किया गया था उसका वजन 4ः30 किलो के तकरीबन रहा है। इस आम को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि अलीराजपुर के इस नूरजहां आम के पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

सुंदरजा आम की डिमांड

भोपाल के आम महोत्सव में विंध्य क्षेत्र के रीवा के गोविंदगढ़ में पाए जाने वाला सुंदरजा आम की भी अच्छी डिमांड रही है। इसी तरह छिंदवाड़ा का राजापुरी, बालाघाट और सतना का आम्रपाली, अलीराजपुर झाबुआ का केसर भी आम महोत्सव में पहुंचा था। ज्ञात हो की रीवा के सुंदरजा आम को जी टैग मिला है। उसकी सबसे ज्यादा डिमांड है सुंदरजा आम 350 रूपए किलो के हिसाब से बिक्री हो रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment