ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर अपने गृह क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर के लोगों ने जोरदार स्वागत किए है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य को मिली जीत एवं केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर ग्वालियर की गली-गली मे बैंड बाजों के साथ लोग स्वागत करते हुए नजर आए।
मेरे पिता का सपना हो रहा पूरा
ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके पिता का सपना पूरा हो रहा है। उन्होने बताया कि ग्वालियर में 210 करोड रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया और यहां पर एमपीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। इस आयोजन में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव एवं बीसीसीआई के सेक्रेटरी भी शामिल होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंहा कि उनके दिवंगत पिता का यह सपना था जो अब पूरा हो रहा है।
वही दूरसंचार मंत्री बनाए जाने पर ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, पिछली बार उन्हें उड्रडन मंत्री बनाया गया था। इस पर उन्होंने काम काफी किए है। इस बार उन्हे संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हे संभालना है और इस पर खरा उतना ही उनका प्रयास होगा।