---Advertisement---

17 जून को एमपी में जुटेगे केंद्रीय मंत्री, होगा स्वागत सत्कार, मनेगा जश्न

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

भोपाल। केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश के भाजपा लीर्डरों ने भी जगह बनाई है और केन्द्र के नवनिर्वाचित मंत्री 17 जून को भोपाल में एक साथ पहुंच रहे हैं। जहां उनका पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया जाएगा। जानकारी के तहत सभी मंत्रियों ने अपनी सहमति दे दी है तो वही भोपाल में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है।

होगा अभिनंदन

जानकारी के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत पार्टी के लोग एक अभिनदंन कार्यक्रम आयोजित कर रहें है। इसमें मोदी सरकार में प्रदेश से बनाए गए मंत्रियों का अभिनंदन भोपाल के पार्टी कार्यालय में 17 जून को करेंगे और मंत्रियों का औपचारिक परिचय भी होगा।

ये मंत्री होंगे शामिल

पार्टी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर और एल मुरुगन (मप्र से राज्यसभा सदस्य) का प्रदेश भाजपा की ओर से सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment