रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी में एक 12वी कक्षा की छात्रा के घर में घुसकर युवक ने उसको गोली मार दी है। जानकारी के तहत गोली छात्र के गले में धस गई है। यह घटना सोमवार के शाम की है। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तो छात्रा अपने छोटे भाई के साथ घर में थी, जिसके चलते घायल छात्रा को आसपास के लोग इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।
घटना के संबंध में जो जानकारी आ रही है उसके तहत चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा वार्षिक सिंह अपने भाई के साथ घर में थी। इसी बीच स्कूटी से आरोपी आदर्श पांडे नामक युवक पहुंचा और घर में घुसकर छात्रा पर गोली चला दिया। जानकारी के तहत गोली छात्रा के गले में लगी है। हालांकि छात्रा को गोली युवक ने क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है।
स्कूटी छोड़कर फरार
बताया जा रहा है कि गोली चलाने के बाद युवक स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, इसमें अंहम पहलू एक या भी सामने आ रहा है कि युवक द्वारा छोड़ी गई स्कूटी को दूसरी युवती उठा कर ले गई है, बहरहाल छात्रा पर चलाई गई गोली मामले के घटना की सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन यह एक तरफा प्यार से भी जुड़ा हुआ मामला सामने आ रहा है। वही मौके पर सिविल लाइन थाना समेत अन्य थानों का पुलिस बल पहुचा और घटना को लेकर जांच कर रहा है।