रीवा। शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत बाईपास मार्ग दुआरी में शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां दो ट्रकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से दोनों ट्रकों में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में मौजूद 4 लोग जिंदा जल गए है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुची और ट्रक में लगी हुई आग को बुझाने एवं ट्रक के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चला रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम एक ट्रक चोरहटा से रतहरा की ओर जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक रतहरा की ओर से आ रहा था। दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। आग को बुझाने के लिए नगर निगम समेत नौबस्ता फैक्ट्री एवं आसपास के फायर गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग को बुझाने एवं वाहन में फंसे लोगो को निकालने के लिए लगातार पुलिस रेस्क्यू चला रही है।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि घटना में रेस्क्यू चलाया जा रहा है है। तो वही एडिशनल एसपी श्री सोनकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक में लगी आग से 4 लोग जल गए हैं।