---Advertisement---

बरकतउल्ला विवि की अतिथि व्याख्याता का अरोप, एचओडी करता है गंदे इशारे एवं छेड़छाड़, मामला पहुंचा थाने

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की अतिथि व्याख्याता ने अपने ही विभाग के एचओडी पर छेड़छाड़ करने एवं गंदे इशारे करने का आरोप लगाते हुए से बागसेवनिया थाने में आरोपी एचओडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबरों के तहत भोपाल की रहने वाली महिला व्याख्याता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। महिला के आरोप है कि उनके विभाग का एचओडी अच्छे लाल को जब से हेड ऑफ डिपार्टमेंट बनाया गया उनका व्यवहार उसके प्रति गलत है और वह कई बार न सिर्फ उसे गलत तरीके से टच कर चुका बल्कि उसे चुप रहने के लिए एचओडी को धौंस दे रहा था। वह अंततः एचओडी अच्छे लाल की हरकत से तंग आकर पुलिस की शरण ली है, बहरहाल महिला की शिकायत पर पुलिस एचओडी के खिलाफ जांच कर रही।
ज्ञात हो की सरकारी विभागों में कार्यरत महिला सहकर्मियों के साथ इस तरह का या कोई पहला मामला नहीं है जब उनके सीनियर अपने पावर का धोष देकर इस तरह की हरकतें कर रहे है और महिला सहकर्मी अपनी नौकरी को बचाने के चक्कर में उनके जुल्म का शिकार हो रही है, बहरहाल बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की अतिथि व्याख्याता द्वारा एचओडी पर लगाए गए आरोप की सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment