भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं। सोमवार को मानव समाधान पार्टी का एक प्रत्याशी 24000 के चिल्लर पैसे लेकर अपना नामांकन फॉर्म भरने कार्यालय पहुंच गया। जानकारी के तहत मानव समाधान पार्टी के संजय सरोज अपना नामांकन फॉर्म भरने के लिए पहुंचा था और उनके पास सिक्कों से भरी हुई पांच बोरिया थी। 24000 रुपए के सिक्कों से भरी हुई बोरिया अधिकारियों के समक्ष रखे तो यह देखकर अधिकारियों-कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई। बताया जाता है इसके पूर्व भोपाल में एक प्रत्याशी ₹6000 का चिल्लर लेकर अपना नामांकन भरने पहुंचा था।
रिक्शा चालक है प्रत्याशी
24 हजार का चिल्लर लेकर आवेदन फॉर्म भरने पहुंचे प्रत्याशी संजय सरोज रिक्शा चालक है और भोपाल में पिछले कई वर्षों से रिक्शा चला रहा है, जबकि उसका भाई जूस का व्यापारी है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड काल से उन्हें मिलने वाले चिल्लर को बोरियों में एकत्रित कर रहा था और अब उसे मानव समाधान पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वह एकत्रित चिल्लर से नामांकन फार्म खरीदने के लिए उसे कार्यालय लेकर पहुंचा है।