---Advertisement---

साउथ एक्टर पवन बने आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम, फिल्म-राजनीति और पत्नियों में सुपरस्टार, रशियन मॉडल है उनकी तीसरी पत्नी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश में सरकार का गठन हो गया है। जहां सरकार में साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। पवन कल्याण फिल्मों में जहां सुपर सुपरस्टार रहे वही राजनीति में भी डिप्टी सीएम पद पर पहुंच कर अपने सुपरस्टार का परिचय दिए हैं। खास बात यह है कि पत्तिनों के मामले में भी वे सुपरस्टार हैं और उनकी तीसरी पत्नी रशियन मॉडल है।

पवन ने की तीन शादियां

फिल्मों से राजनीति का सफर करने वाले पवन कल्याण ने तीन शादियां की है। उनकी पहली पत्नी से बनी नहीं और तलाक हो गया था उन्होंने दूसरी शादी एक एक्ट्रेस से किया था, जबकि तीसरी बार उन्होंने रशियन मॉडल को अपना दिल दे बैठे और फिर उनसे शादी कर लिया।

उनकी पहली पत्नी नंदिनी है और दोनों की जान पहचान मोहब्बत में बदल गई। दोनों न लव मैरिज किया था। उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस रेनू देसाई रही, लेकिन रेनू से भी पवन का जीवन सफर ज्यादा समय तक नही चल पाया और वे दोनों अलग हो गए। एक्ट्रेस पवन ने तीसरी शादी रशियन मॉडल और एक्ट्रेस अन्ना लेजनेवा से किया है। दोनों की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई, फिर अन्ना और पवन एक दूजे के हो गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment