जम्मू-कश्मीर। जम्मू और कश्मीर के रियासी में तीर्थयार्थियों से भरी हुई बस में आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिससे बस खाई में गिर गई और घटना में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। इस घटना से जहां पूरा देश गमगीन है वही फिल्म इंडस्ट्री ने भी गहरा दुख जताया। जानीमानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि रियासी हमले की निंदा करती हूं। उन्होंने अपनी इस्टा स्टोरी में कश्मीर घाटी में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए लिखा कि सदमाग्रस्त, निर्दोष तीर्थ यात्रियों पर यह हमला भयानक है। नागरिक और बच्चे क्यों दुनिया भर में हम जो नफरत देख रहे हैं उसे समझाना बहुत मुश्किल है।
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि बस पर आतंकवादियों ने इस लिए हमला किया था क्योंकि उसमे हिंदू तीर्थ यात्री सवार थे और वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थें। वही अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, वरुण धवन जैसे कलाकारों ने भी हमले की कड़ी निंदा किए।
उतारे गए कमांडो और ड्रोन
जम्मू कश्मीर में तीर्थयार्थियों की बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों को घाटी से खींच निकालने के लिए जहां कमांडो उतारे गए हैं वहीं ड्रोन की भी मदद ली जा रही। इसके साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। जिससे जंगल से आतंकवादियों को खींचकर बाहर निकाला जा सकें। इस हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है।