रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। बीजापुर में 28 लाख रुपये के इनामी 9 नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा तय है।
उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में सुरक्षा कैंपों की स्थापना, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। इससे नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं और मुख्यधारा में लौटने को मजबूर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ के शांतिपूर्ण और विकसित भविष्य की दिशा में बड़ा कदम बताया।
मुख्यमंत्री साय सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने सांसदों से उनके क्षेत्रों की विकास योजनाओं पर फीडबैक लिया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।