---Advertisement---

छतीसगढ़ : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन और महिला मड़ई का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी की।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए सम्मान सुविधा प्रणाली का शुभारंभ किया गया। संकटग्रस्त महिलाओं की मदद के लिए डिजिटल शिकायत प्रणाली शुरू की गई, जिससे वे ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकेंगी।

बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत इंफ्रा पोर्टल और स्थापना पोर्टल भी लॉन्च किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना विकसित राज्य का सपना अधूरा है।

आपको बता दें कि बजट 2025-26 में कामकाजी महिलाओं के लिए 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान किया गया है। महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कृषि, उद्यमिता और सहकारिता क्षेत्र में सुधार लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को समानता, सम्मान और सुरक्षा देने का आह्वान किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment