---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में एनआईए की कार्रवाई, माओवादी कनेक्शन के आरोप में रघु मिडियामी गिरफ्तार

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में रघु मिडियामी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह प्रतिबंधित संगठन मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) से जुड़ा था और माओवादियों के लिए धन जुटाने में शामिल था।

मामला नवंबर 2023 में दर्ज किया गया था, जब पुलिस ने आतंकी फंडिंग को लेकर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में यह केस एनआईए को सौंपा गया। जांच में मिडियामी की भूमिका सामने आई, जिसे माओवादी संगठनों से आर्थिक संबंध रखने वाला ओवरग्राउंड वर्कर बताया जा रहा है।

एनआईए के मुताबिक, एमबीएम पर माओवादियों के लिए धन एकत्र करने और वितरित करने का आरोप है। एजेंसी ने कहा कि मिडियामी स्थानीय स्तर पर फंडिंग गतिविधियों का मुख्य व्यक्ति था।

हालांकि, मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने इस गिरफ्तारी की निंदा की है। संगठन का कहना है कि मिडियामी केवल बस्तर के आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे। पीयूसीएल ने उनकी रिहाई और एमबीएम से प्रतिबंध हटाने की मांग की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment