---Advertisement---

छत्तीसगढ़ कैबिनेट में किये गए कई अहम् फैसले, किसानों से लेकर युवाओं के लिए योजनाएं

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक समपन्न हुई।  इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इसमें किसानों के हित में इस साल भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले 27 लाख किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। केंद्र द्वारा निर्धारित ₹2300 प्रति क्विंटल के अंतर की ₹800 की राशि फरवरी 2025 में एकमुश्त दी जाएगी। अतिशेष धान की नीलामी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की जाएगी।

साथ ही मिनी स्टील प्लांट्स और स्टील उद्योगों को राहत देते हुए, बिजली शुल्क में 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक ₹1 प्रति यूनिट की छूट देने का निर्णय हुआ। कलाकारों की आर्थिक सहायता राशि को दोगुना कर अधिकतम ₹50,000 और मृत्यु पर ₹1 लाख तक बढ़ाया गया।

इसके अलावा  बैठक में युवाओं को वित्तीय ज्ञान देने के लिए “छात्र स्किलिंग प्रोग्राम” के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू किये जाने का भी फैसला किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 1.32 लाख लाभार्थियों को ₹3938.80 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत हुई।

बैठक में रेडी-टू-ईट निर्माण कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाने का भी निर्णय किया गया। जबकि वहीं नवा रायपुर में सत्य सांई ट्रस्ट को 5 एकड़ और आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर के लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित की गई।पंचायती राज अधिनियम में आरक्षण संबंधी प्रावधानों की समयावधि बढ़ाने और छूट के साथ पुराने आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री का निर्णय भी लिया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment