रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। साल की इस आखिरी बैठक में कई अहम फैसले होने की संभावना है। इनमें नवा रायपुर में सत्य साईं रिसर्च सेंटर के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी शामिल है।
नवा रायपुर बनेगा प्रमुख मेडिकल हब
श्री सत्य साईं संजीवनी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नवा रायपुर में बच्चों के निशुल्क हृदय सर्जरी और इलाज के लिए एक आधुनिक रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में मरीजों के स्वजनों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में नवा रायपुर को देश का प्रमुख मेडिकल हब बनाने के प्रयास जारी हैं। एनआरडीए ने रिसर्च सेंटर के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा।
सड़क रखरखाव के लिए नई योजना लागू होगी
प्रदेश में सड़कों के बेहतर रखरखाव और नवीनीकरण के लिए प्रदर्शन आधारित रखरखाव अनुबंध (PBMC) और उत्पादन व प्रदर्शन आधारित रखरखाव अनुबंध (OPRMC) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने की तैयारी है। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने बताया कि इस योजना से सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा और रखरखाव की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी।
इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।