---Advertisement---

धान खरीदी, नगरीय निकाय चुनाव सहित कई गंभीर मुद्दों की चर्चा के लिए आज सीएम साय करेंगे बैठक

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने की समस्या, राइस मिलर्स की मांग और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर भी विचार किया जाएगा, जिसमें राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए कुछ अहम विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

राज्य में प्रस्तावित नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को एक साथ कराने पर भी चर्चा होगी। ऋचा शर्मा कमेटी की अनुशंसा के आधार पर यह निर्णय लिया जा सकता है कि दोनों चुनाव संयुक्त रूप से आयोजित होंगे या अलग-अलग। कैबिनेट बैठक में विकास योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों के संदर्भ में बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री सुबह रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और अंबेडकर चौक तक पदयात्रा में भाग लेंगे। वहीं, रायपुर-दक्षिण विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी 28 नवंबर को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले उन्होंने विधानसभा सचिवालय से आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा किया और विधायक सुविधाओं की जानकारी ली।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x