छत्तीसगढ़। राज्य के सुकमा जिले में रविवार को आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की सुरक्षा बलों पर हमला करने के उद्देश्य नक्सलियों ने कैंप सिलगेर से टेकल गुडने जाने वाले रास्ते पर आईईडी लगाया हुआ था। जिसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया। आईईडी ब्लास्ट होने से ट्रक का चालक और सहचालक शहीद हो गए हैं, जबकि अन्य जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। शहीद जवानों में विष्णु और शैलेंद्र नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की जद में आकर शहीद हो गए है।
मूवमेंट के दौरान हुई घटना
जानकारी के तहत सुकमा के जगरकुंडा थाना क्षेत्र के कैंप को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के द्वारा रास्ते में आईइडी प्लांट किया गया था। जंहा मूवमेंट पर 201 कोबरा वाहिनी के जवान दो पहिया और चार पहिया वाहन से थे और वे टेकल गुडेम की ओर जा रहा थें, मूवमेंट के दौरान तकरीबन 3ः00 बजे आईईडी ब्लास्ट हो जाने से 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक उसकी जद में आ गया और नक्सलियों के इस कायाराना हरकत से दो जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।