छत्तीसगढ। राज्य के नारायणपुर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही है। अबूझमाड़ में पुलिस अधिकारियों ने स्थानिय मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक आठ नक्सली मारे गए हैं। ड्यूटी के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया तो वही दो जवान घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा आदि क्षेत्र में एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के जवान इस मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे है और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।
हो रही घटनाएं
जो खबरें आ रही है उसके तहत बस्तर जिले में सक्रिय नक्सली लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। कई इलाकों में नक्सलियों के द्वारा विस्फोट किया गया, जिस पर जवानों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए 8 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया गया है।