---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, इन जिलों में शुरू हुई बारिश

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

छत्तीसगढ़। वर्षा कॉल अब शुरू हो गया है तो वहीं इस बार समय से पहले मानसून ने भी दस्तक दे दी है। केरल में जहां 30 मई को मानसून ने एन्ट्री की थी वही छत्तीसगढ़ राज्य में 8 जून को मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। खबरों के तहत मानसून ने बस्तर संभाग में एंट्री कर दी है। जहां सुकमा जिले से मानसून ने प्रवेश किया है वहीं आगामी 5 दिनों तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

समय से पहले पहुंचा मानसून

छत्तीसगढ़ में इस बार समय से पहले मानसून पहुंचा है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में बिजली गिरने का ऐलो अलर्ट जारी किया तो वही पूरे क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे से बस्तर के कई जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है तो वही आगामी 5 दिनों तक अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे है।

जनकारी के तहत बीजापुर में 50 में मिलीलीटर, गोंडा गांव में 17.4 और नारायणपुर में 16.4 मिनी मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही बलौदा बाजार, दरभंगा, गुरुर में 20 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के गोंडा गांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले में कई जगह बारिश की संभावना जताई है, इसी तरह बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद और धमतरी जिले में भी बारिश का अनुमान जताया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x