नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में शनिवार की देर शाम अचानक से बारिश और नाले का पानी भरना शुरू हो गया और देखते ही देखते चंद्र मिनट में कोचिंग सेंटर लबालब हो गया, बताया जाता है कि तकरीबन 12 फीट पानी भर जाने के कारण कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे तीन दर्जन छात्रों में दो छात्राएं समेत एक छात्र फंस गया और उनकी मौत हो गई है। मृतक छात्रों के शव पानी से बाहर निकले गए हैं।
कोचिंग सेंटर में जल भराव से मृत हुए छात्रों की पहचान 25 वर्षीय तान्या सोनी पुत्री विजय कुमार सोनी, 25 वर्षीय श्रेया यादव पुत्री राजेंद्र यादव और 28 वर्षीय नवीन डॉल्विन के रूप में की गई है। तानिया और श्रेया उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जबकि नवीन केरल का रहने वाला था। नवीन जेएनयू से पीएचडी कर रहा था और बीते लगभग 8 महीने से दिल्ली में रहकर कोचिंग करने के साथ ही लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था।
पानी का था तेज बहाव
छात्रों का कहना था कि पानी का बहाव इतना तेज था की सीढ़ी चढ़ पाना मुश्किल हो रहा था। चन्द्र मिनटों में ही सेंटर पानी से लबालब हो गया। रस्सी के सहारे किसी तरह से अन्य छात्र तो निकल गए जबकि दो छात्राएं एवं एक छात्र पानी ज्यादा भर जाने के कारण उसमें डूब गए।