रीवा। आगामी 13 जून को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली के बीच हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है। जहां पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा की शुरुआत भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। इसको लेकर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवसेखर शुक्ला ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
एयरक्राफ्ट विमान भरेगा उड़ान
पीपीपी मॉडल यानी सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत पर्यटन केदों में हवाई सेवा एविएशन कंपनी के माध्यम से मध्यप्रदेश में शुरु की गई है। इस सेवा के जरिए पर्यटन क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा है। उसी के तहत भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली के बीच पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा शुरू की जा रही है।
पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा के जरिए विंध्य क्षेत्र को हवाई सेवा की न सिर्फ उपलब्धि मिलने जा रही बल्कि एयर कनेक्टिविटी होने से पर्यटकों के साथ ही यात्रियों को सुविधा मुहैया हो जाएगी।
ऐसा है रूट
13 जून गुरुवार को एयरक्राफ्ट का जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके तहत सुबह 7ः45 बजे एयरपोर्ट भोपाल से जबलपुर के लिए एयरक्राफ्ट विमान उड़ान भरेगा और 9ः15 बजे जबलपुर पहुंचेगा।
तो वही 9ः45 बजे जबलपुर से यह विमान दुबारा उड़ान भरेगा और रीवा 11ः15 बजे पहुंचेगा।
11ः30 बजे रीवा से यह विमान सिंगरौली के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12ः00 बजे सिंगरौली पहुंचेगा।
12ः15 बजे सिंगरौली से दोबारा यह विमान रीवा के लिए उड़ान भरेगा और 12ः45 बजे रीवा पहुंचेगा।
दोपहर 1ः15 बजे रीवा से जबलपुर के लिए रवाना होगा और 2.35 पर यह विमान जबलपुर पहुंचेग।
2ः45 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए विमान रवाना होगा और शाम 4ः15 बजे यात्रियों को लेकर भोपाल में उतरेगा।
13 जून को इस एयरक्राफ्ट विमान के औपचारिक शुभारंभ अवसर पर समस्त जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर यात्रियों का स्वागत करने के लिए एवं गणमंजनों को आमंत्रित करने के लिए निर्देशित दिए गए हैं।