---Advertisement---

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिला विस्फोटक

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

बिलासपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह मेल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर बाद प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया। ईमेल अब्दुल नामक व्यक्ति की आईडी (abdia@outlook.com) से भेजा गया था, जिसमें हाईकोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी।

धमकी में अजमल कसाब की फांसी और अन्य मामलों का ज़िक्र करते हुए इसे “पवित्र मिशन” बताया गया। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को खाली कराकर बम स्क्वाड और स्निफर डॉग्स की मदद से सघन जांच की गई। हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। गौरतलब है कि समर वेकेशन के बाद सोमवार को ही हाईकोर्ट में कामकाज शुरू हुआ था, जब यह घटना हुई। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान और मंशा को लेकर साइबर टीम की मदद से तहकीकात कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment