
भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दो दिन का दिल्ली दौरा काफी सफल रहा। रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके पहले शनिवार को वह नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए, जिसमें देश को साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया गया।
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश इस लक्ष्य में 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा। उन्होंने कहा कि राज्य लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह बड़ी जीत है और इसमें देश की ताकत और नई तकनीक की अहम भूमिका है।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “मन की बात” कार्यक्रम को भी सुना और कहा कि यह प्रधानमंत्री का देशवासियों से जुड़ने का खास तरीका है, जो लोगों को प्रेरणा देता है।
इसके अलावा दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाकात कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों और अन्य नेताओं से भी हुई। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को मिलकर देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना होगा