

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की शिक्षा के क्षेत्र में मिली सफलता पर प्रसन्नता जताई। माओवादी प्रभाव वाले इस इलाके में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि यह बदलाव साहस, दृढ़ निश्चय और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है, जो पूरे देश को गर्व से भर देता है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 95 प्रतिशत सफलता दर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि 12वीं में यह जिला छठे स्थान पर रहा। उन्होंने इसे एक जीवंत मिसाल बताया कि कैसे कभी माओवाद से ग्रस्त क्षेत्र अब शिक्षा की रोशनी से चमक रहा है।
मोदी ने कोरिया जिले की छात्रा सोन हनी की भी विशेष सराहना की, जिन्होंने कठिनाइयों के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के लोगों के साहस को नमन करते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद इन लोगों ने जीवन को बेहतर बनाने का रास्ता चुना है।
प्रधानमंत्री द्वारा बस्तर और दंतेवाड़ा का उल्लेख किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभा रही है।