---Advertisement---

महिलाओं, किसानों और पेंशनधारियों को MP सरकार की तरफ से बड़ी सौगात

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1,553 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे लाभार्थियों तक पहुंचेगी। इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं के तहत भी करोड़ों रुपये वितरित किए जाएंगे।

किसानों और पेंशनधारियों को राहत

जबकि वहीं किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों को ₹1,624 करोड़ की सहायता दी जाएगी। साथ ही  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख पेंशनधारियों के खातों में ₹337 करोड़ भेजे जाएंगे, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री 144 करोड़ रुपये की लागत से 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 37 परियोजनाओं पर 102 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि 16 नई परियोजनाओं के लिए 42 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सरकार का कहना है कि यह योजनाएं जनता के कल्याण के लिए लगातार जारी रहेंगी और भविष्य में भी इसी तरह की सहायता दी जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment