---Advertisement---

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़, 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद, सर्च अभियान जारी

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि बंदे पारा और कोरंजेड नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था।

सर्च के दौरान नक्सलियों ने घने जंगलों से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है और और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।

इससे पहले, बीजापुर में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली माचा सोमैया ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 62 वर्षीय माचा ने बताया कि सुरक्षा बलों के लगातार अभियानों और विकास कार्यों से नक्सल संगठन का प्रभाव कम हुआ है।

माचा ने स्वीकार किया कि वह अब बूढ़ा और बीमार हो गया है, जिसके चलते उसने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। आपको बता दें कि साल 2024 में सुरक्षा बलों ने 200 से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है, जिसमें कई बड़े नक्सली नेता भी शामिल हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment