---Advertisement---

छत्तीसगढ़: कुसुम प्लांट हादसे में 20 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, मलबे में फंसे 3 मजदूर; 1 की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव के रामबोड़ क्षेत्र में गुरुवार को एक दुखद औद्योगिक दुर्घटना हुई। यहां कुसुम प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान ‘साइलो’ गिरने से मजदूरों पर हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक मजदूर की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि, शुक्रवार तक, यानी 20 घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अब भी तीन मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और राहत कार्य पर नजर बनाए हुए हैं।

बिलासपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने बताया कि कंपनी में करीब 350 मजदूर अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्य को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दबे हुए मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कुसुम प्लांट, जिसे स्थानीय लोग स्पंज आयरन फैक्ट्री के नाम से जानते हैं, वर्तमान में निर्माणाधीन है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment