भोपाल। नववर्ष 2025 के पहले दिन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा महाकाल की प्रसिद्ध भस्म आरती में भक्तों ने अलौकिक स्वरूप के दर्शन किए। अनुमान है कि महाकाल मंदिर में दिनभर में करीब 5 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे। मंदिर समिति ने 45 मिनट में दर्शन की सुगम व्यवस्था बनाई है।
2024 के आखिरी दिन मंगलवार को भी 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह भस्म आरती से लेकर रात की शयन आरती तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 250 रुपये की शीघ्र दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर भक्तों को धन्य किया गया।
ओंकारेश्वर में भी आस्था का सैलाब देखने को मिला। नववर्ष की पूर्व संध्या पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालु तीर्थनगरी पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जेपी चौक पर बैरिकेडिंग की और वाहनों को मंदिर से पहले ही रोक दिया। वीआईपी दर्शन और नाव संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया। कतार में दर्शन के लिए 4-5 घंटे का समय लग रहा है।
मंदिर परिसर, नर्मदा घाट और नगर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नर्मदा घाटों पर गोताखोर भी निगरानी कर रहे हैं। नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल और ओंकारेश्वर के आशीर्वाद के साथ कर श्रद्धालु भाव-विभोर हैं।