भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में बने ज्ञान-विज्ञान भवन का निर्माण सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और दीक्षा समारोह के आयोजनों के लिए किया गया था। लेकिन भवन का यह उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। यहां ज्ञान-विज्ञान भवन का उपयोग बाहरी लोगों के विवाह समारोह और जन्मदिन की पार्टियों के लिए किया जा रहा है। हाल ही में भवन के खुले मैदान में एक जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई, जिसके बाद परिसर में कचरा फैला रहा। इस पर नगर निगम ने विवि प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया है।
विवि के अधिकारियों का कहना है कि भवन में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए यहां विवि के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते। हालांकि, भवन के रखरखाव के लिए इसे किराये पर दिया जाता है। आयोजकों से सुरक्षा निधि और शुल्क वसूला जाता है। कर्मचारियों को रियायती दर पर हॉल और मैदान उपलब्ध कराया जाता है, जबकि बाहरी लोगों से 70 हजार रुपये शुल्क लिया जाता है।
आलोचकों का मानना है कि भवन के मुख्य उद्देश्य की अनदेखी और परिसर में बढ़ती गंदगी विवि की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। विवि प्रबंधन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।