भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास में शादी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शादी के एवज में 1 लाख 70 हजार रुपये भी लिए। मंदिर बाकायदा विवाह संपन्न हुआ। दो दिन बाद लड़की भागने लगी तो युवक ने पकड़ लिया। थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई।
घटना देवास के अमोना निवासी दिनेश भाट (38) के साथ हुई। दिनेश की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए उसने अपने मित्र पिंटू से सलाह ली। पिंटू ने उसे याकूब चाचा से मिलवाया, जो शादी करवाने का भरोसा दिलाते थे। याकूब ने दिनेश की मुलाकात अमृतलाल से करवाई, जिन्होंने बताया कि एक लड़की शादी के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए 1 लाख 70 हजार रुपये देने होंगे। दिनेश ने 10 हजार रुपये एडवांस दे दिए, और 26 अक्टूबर को कोर्ट में दस्तावेज तैयार करवाए गए।
हालांकि, दिनेश की दीवाली के बाद शादी करने की इच्छा थी, लेकिन लड़की पक्ष ने तत्काल विवाह करने का आग्रह किया। इसके बाद लोहार पिपल्या के एक मंदिर में वरमाला की रस्म अदा कर बचे हुए 1 लाख 60 हजार रुपये ले लिए गए और लड़की, पिंकी (मांगलिया चौराहा, इंदौर निवासी) को दिनेश के साथ भेज दिया गया। शादी के बाद पिंकी दो दिन दिनेश के घर रही। 29 अक्टूबर को पिंकी अचानक घर से निकल गई। दिनेश को खबर मिली कि उसकी “पत्नी” कहीं जा रही है, जिसके बाद उसने अमोना चौराहे पर उसे पकड़कर थाने पहुंचाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने पिंकी, याकूब, पिंटू, अमृतलाल, और प्रतिभा चौधरी (जो पिंकी की बहन हैं) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, और पिंकी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है।