---Advertisement---

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक, शामिल होंगे उप राष्ट्रपति धनखड़

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार 4 से 6 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य समारोह नवा रायपुर में होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। हालाँकि, अभी तक राज्य सरकार ने इन कार्यक्रमों का आधिकारिक ब्योरा जारी नहीं किया है।

इस वर्ष दीपावली और उसके बाद के त्योहारों के कारण 1 नवंबर को राज्योत्सव मनाना संभव नहीं हो पाया, जिसके कारण तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं। राज्योत्सव के दौरान 4 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, और 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह होंगे।

चुनाव आचार संहिता के चलते कुछ कार्यक्रमों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू है। हालांकि, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता केवल रायपुर दक्षिण क्षेत्र में लागू होगी, लेकिन नवा रायपुर के सरकारी कार्यालयों में इसका प्रभाव देखा जा सकता है, जिससे समारोह पर आंशिक प्रभाव पड़ सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x