---Advertisement---

मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पूरी इमारत हुई ध्वस्त, 4 की मौत-7 जख्मी

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुरैना के इस्लामपुरा इलाके में हुए विस्फोट की घटना बेहद गंभीर है, जिसमें एक मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया और उसके आसपास के तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विस्फोट के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस और नगर निगम का दल रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि घटना में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

विस्फोट के कारणों को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। कुछ लोगों का कहना है कि यह धमाका गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से हुआ, जबकि अन्य लोग दावा कर रहे हैं कि मकान में पटाखे बनाए जाते थे और उनमें आग लगने के कारण विस्फोट हुआ। इस्लामपुरा पहले भी आतिशबाजी से जुड़े कई विस्फोटों का गवाह रहा है, लेकिन इसके बावजूद वहां पटाखे बनाने का काम चलता रहा।

इस विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पूरा मोहल्ला हिल गया और कई मकानों में दरारें आ गईं। यह घटना न केवल मोहल्ले के लोगों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है कि ऐसे खतरनाक कामों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment