---Advertisement---

मध्य प्रदेश की सरकार छात्रों को देगी मुफ्त शिक्षा, जानिए कैसे आप भी उठा सकते हैं इसका लाभ

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार सामान्य गरीब विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने  विक्रमादित्य नामक योजना शुरू की है जिसके तहत ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई विद्यार्थियों को मुफ्त में कराई जाएगी। ऐसे छात्रों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के बनाए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है।

मध्य प्रदेश के सामान्य वर्ग के निर्धन विद्यार्थियों के लिए सरकार की यह एक लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के गरीब छात्र सरकार की मदद से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने कुछ मानदंड निर्धारित किए हैं  जिस पर विद्यार्थी को खरा उतारना आवश्यक है।

योजना का लाभ पाने की शर्तें 

सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ वही छात्र उठा सकते हैं जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। इसके अलावा वो सामान्य वर्ग का विद्यार्थी होना चाहिए। साथ ही छात्र का कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।

इस योजना की सबसे जरूरी और आवश्यक नियम यह है कि जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 54 हजार से अधिक नहीं होगी, उन्हें विक्रमादित्य योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा शासकीय और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिल पाएगी।

विक्रमादित्य योजना के तहत सरकार विद्यार्थियों को अधिकतम ₹2500 वार्षिक वित्तीय सहायता देगी। यह सुविधा हर इस छात्र को मिलेगी जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हो।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment