---Advertisement---

MP के चोरल में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, नीचे सो रहे 5 मजदूरों की मौके पर मौत  

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

महू। इंदौर जिले के महू तहसील के चोरल गांव में में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। जिनमे से 5 मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाल लिया है। 

छत के नीचे सो रहे थे मजदूर

मिली जानकारी।के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब सभी मजदूर निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत के नीचे ही सोए रहे थे। इंदौर कलेक्‍टर आशीष स‍िंंह ने बताया कि इस हादसे 5 मजदूरों की मौत हुई है। ग्रामीण एसपी हित‍िका वासल के अनुसार सभी 5 मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। मृतक मजदूर के नाम पवन, हरिओम, रमेश, गोपाल, राजा निवासी राऊ पता चले हैं ।

साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इस फार्म हाउस पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जाता है यहां मौजूद सभी मजदूर किसी ठेकेदार के द्वारा लाए गए थे।

छत गिरने की खबर लगते ही सिमरोल पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया था। तत्काल मलबा हटाने का काम किया जाने लगा। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। क्रेन, जेसीबी की मदद से मालवा हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment