---Advertisement---

चलती स्कूल वैन में लगी भीषण आग, किसी तरह बची मासूम 15 बच्चों की जान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक स्कूल बस उस समय आग लग गई जब वह बच्चों को ले जा रही थी।  बस को जलता देख सबके होश उड़ गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। 

आपको बता दें कि यह घटना कटघर इलाके के पंडित नंगला बाईपास स्थित दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वैन के साथ हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय स्कूल बैन में 15 से ज्यादा बच्चे सवार थे। वैन स्कूल से बच्चों को लेकर निकली थी तभी पंडित नंगला बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग के पास इसमें कुछ खराबी आ गई।

ड्राईवर ने अपनी समझदारी दिखाई और सभी बच्चों को नीचे उतार दिया। इतनी देर में वैन से आग की लपटें उठने लगीं। हाईवे पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही थाना कटघर प्रभारी संजय सिंह अपनी टीम के साथ और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही की किसी को कोई हानि नहीं हुई। बच्चों का मामला होने के कारण पुलिस इस पर ज्यादा ध्यान दते हुए जांच कर रही है।  

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment