रीवा। बिगड़ी कानून व्यवस्था, नीट परीक्षा में गड़बड़ी, नर्सिंग घोटाला समेत अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर युवक कांग्रेस का रीवा में जंगी प्रदर्शन सोमवार को आयोजित किया गया। जहां युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर सभा के माध्यम से प्रदेश और देश की भाजपा सरकार पर हमला बोले वही भ्रष्टाचार एवं घोटाले को लेकर जोरदार तरीके से आवाज उठाई है।
युवक कांग्रेस के इस जंगी आंदोलन में उस समय बवाल हो गया जब युवक कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे थें, पुलिस उन्हें कलेक्ट्रेट के पहले रोकने का प्रयास की लेकिन युवक कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन जारी रहा। जिसके चलते पुलिस ने आंसू गैस के न सिर्फ गोले छोड़े बल्कि वॉटर कैनल से पानी की बौछार करके प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलन में उतरे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता जब नहीं रुके तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जमकर लाठियां चलाई। इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए तो वहीं कानून व्यवस्था तोड़ने के चलते पुलिस ने युवक कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया है।
इस तरह की उठाई मांग
रीवा में आयोजित युवक कांग्रेस के आंदोलन के दौरान रीवा समेत प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, नीट परीक्षा में गड़बड़ी, नर्सिंग घोटाला, रीवा में महिलाओं को जिंदा दफन किए जाने सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है और इसको लेकर वह कलेक्ट्रेट अपना ज्ञापन पत्र देने एवं कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए जा रहे थें। जहां रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस और प्रदर्शन कारियों के बीच झड़प हो गई।
मध्य प्रदेश घोटालों की प्रयोगशाला
सभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश घोटालों की प्रयोगशाला बन गई है। बीजेपी के लोग कहते हैं कि मध्य प्रदेश आरएसएस की प्रयोगशाला है जबकि इसके उलट है और यहां महज घोटाले-ही-घोटाले हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि 70 वर्ष की आयु में वे युवक कांग्रेस भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। कांग्रेस के इस जंगी आंदोलन में प्रदेश एवं देश के युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी शामिल होने के लिए रीवा पहुंचे थें, तो वही रीवा समेत अन्य जिलों के युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं युवक इस आंदोलन में शामिल हुए।