यूपीएससी। जो खबरे आ रही उसके तहत संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है, हालांकि संघ लोक सेवा आयोग अध्यक्ष श्री सोनी का यह इस्तीफा अपने व्यक्तिगत कार्यो के चलते दिया जाना सामने आ रहा है। जानकारी के तहत श्री सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होना था लेकिन इसके पहले ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग छोड़ दिए है और वे अनूपम मिशन पर ध्यान देंगे।
2017 में बनाए गए थे सदस्य
जानकारी के तहत यूपीएससी में मनोज सोनी 2017 से काम कर रहे हैं और वे सदस्य के रूप में कार्यभार शुरू किए थें। 2023 में उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था। तो वही श्री सोनी अब गुजरात के अनूपम मिशन में समय देना चाहते हैं।
मोदी के हैं पसंद
खबरों के अनुसार मनोज सोनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। उन्हें 2005 में गुजरात के बड़ोदरा स्थित एमएस विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था और सबसे कंम उम्र के वे कुलपति बने थें। इस दौरान उनकी आयु 40 साल थी।