---Advertisement---

रीवा में ट्रैफिक सूबेदार की नेक पहल, पिता की याद में बाइक चालकों को पहनाया हेलमेट

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। हादसे के दौरान हेलमेट सुरक्षा कवच के रूप में काम आता है, लेकिन बाइक चालक फराटे मारते हुए वाहन दौड़ने के दौरान हेलमेट न पहनने की गलती कर बैठेते हैं। इसको लेकर जागरूक करने के लिए रीवा ट्रैफिक थाने के सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने जहां सड़क पर हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक किये वहीं पिता की याद में कई वाहन चालकों को अपनी तरफ से हेलमेट प्रदान करके उन्हें हेलमेट पहनाया।
इस दौरान अखिलेश कुशवाहा ने लोगों को बताया कि उनके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनते थे लेकिन हादसे के दिन वे बिना हेलमेट के ही वाहन चला रहे थें, जिसकी वजह से दुर्घटना के दौरान उनकी मौत हो गई और यह हादसा उनके लिए एक सबक के रूप में सामने आया। यही वजह है कि उनकी याद में वे प्रति वर्ष बाइक चालकों को हेलमेट पहना कर उन्हे बचाव के लिए जागरुक करते हैं। उसी के तहत शुक्रवार को उन्होंने सड़क के किनारे खड़े होकर बाइक चालकों को हेलमेट पहनाया और हेलमेट पहने हुए लोगों को फूल देकर सम्मानित किया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment