---Advertisement---

नव विवाहिता की सेल्फी बनी जानलेवा, रीवा के क्योटी जलप्रपात में समा गई प्रयागराज की महिला

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत क्यूटी जलप्रपात में एक महिला हजारों फीट नीचे जा गिरी। इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी लेने के साथ ही महिला की तलाश कर रही है, हालांकि हजारों फिट नीचे गिरी महिला का कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत महिला क्योटी जलप्रपात में अपनी सेल्फी ले रही थी इसी बीच अचानक से उसका पैर फिसला और वह नीचे प्रताप में जा गिरी।

यूपी के प्रयागराज से पिकनिक मनाने आया था परिवार

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पिकनिक मनाने सौरभ पटेल अपने परिवार के साथ आया हुआ था। जहां उसकी पत्नी वर्तिका पटेल क्योटी जलप्रपात के पास सेल्फी लेने के दौरान नीचे खाई में जा गिरी है। यह देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए। बताया जाता है की वृतिका और सौरभ पटेल का विवाह तीन माह पूर्व भी हुआ था। तो वही शुक्रवार को वे यूपी से पिकनिक मनाने के लिए रीवा के वॉटरफॉल पहुंचे हुए थे और यह हादसा हो गया।

पूर्व में भी हो चुकी है घटना

ज्ञात हो कि रीवा के वॉटरफॉल में एक पखवाड़े के अंदर यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट रीवा के वॉटर फॉल पहुचे थे। जंहा सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पांव फिसल जाने से वह वाटरफॉल में गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था, वही अब प्रयागराज की नव विवाहित जलप्रपात की गहराई में समा गई है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही और जांच के बाद ही पूरा घटनाक्रम सामने आएगा।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x