महाराष्ट्र। आईएएस पूजा खेड़कर अपनी नियुक्ति को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच मंगलवार को जो खबर आ रही है उसके तहत आईएएस पूजा खेड़कर की ट्रेनिंग रोक दी गई है और उन्हें वापस ऐकडमी लौटने के निर्देश दिए गए है। जहां पूजा खेड़कर 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय ऐकडमी मंसूरी में अपनी रिपोर्ट करेंगी, ज्ञात हो कि आईएएस पूजा की महाराष्ट्र में ट्रेनिंग चल रही थी और वे वॉशिंम में तैनात थी।
सर्टिफिकेट को लेकर है मामला
खबरों के तहत आईएएस पूजा खेड़कर के फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट को लेकर जांच की जा रही है। खबरों के तहत पूजा ने यूपीएससी परीक्षा के दौरान गलत जानकारी दी है। उन्होंने पहले जो सर्टिफिकेट दिया था उसमें विकलांगता नहीं थी, लेकिन यूपीएससी परीक्षा के लिए जो सर्टिफिकेट दिए है। उसमें विकलांगता दिखाई गई है, हालांकि अस्पताल के रिपोर्ट में इस दावे को सही ठहराया गया लेकिन रिपोर्ट दो तरह की आने के चलते पूजा की नियुक्ति को लेकर अरोप लग रहे हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई है और आईएएस पूजा के मामले को लेकर जांच की जा रही है। इसी बीच पूजा को एकेडमी वापस बुला लिया गया है।