श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर-शिवपुरी जिले में शुक्रवार की रात हुई ताबड़तोड़ बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए, जहां श्योपुर जिले का बड़ौदा और मानपुर जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया वहीं अस्पताल और मंदिर में पानी भर जाने के कारण मरीज और पुजारी को निकालने के लिए रेस्क्यू करना पड़ा है।
अस्पताल और गुप्तेश्वर मंदिर डूबा
जानकारी के तहत मानपुर कस्बे से बहने वाली सीप नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण जहां अस्पताल में पानी भर गया वहीं गुप्तेश्वर मंदिर भी डूब गया। रात में अचानक पानी भर जाने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीज एवं गुप्तेश्वर मंदिर के पुजारी को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया और रेस्क्यू दल की टीम उन्हें बाहर निकली है। इतना ही नही कॉलेज में बीए की परीक्षा देने छात्र भी बाढ़ में फस गए थें। दरअसल बड़ौदा कॉलेज में छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे थें, जंहा अचानक नदी का पानी कॉलेज में घुस गया और छात्र पानी में फंस गए, उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया। बाढ़ के चलते छात्र बीए की परीक्षा देने से वंचित रह गए।