---Advertisement---

एमपी का अमरवाड़ा विधानसभा चुनावः कांग्रेस-भाजपा के लिए बना प्रतिष्ठा, 10 जुलाई को होंगे मतदान

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होने जा रहा है। जहां प्रदेश में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर अपनी सत्ता कायम करना चाहती तो वही कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह क्षेत्र होने के कारण तथा पूर्व में कांग्रेस का विधायक होने के चलते अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस अपनी सल्तनत कायम रखने के लिए पुरजोर लगा रही है।

कमलेश शाह के बीजेपी में जाने से खाली हुई थी सीट

ज्ञात हो की लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया था। जिसके चलते अमरवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई और यहां 10 जुलाई को अब उपचुनाव हो रहा है, दरअसल छिंदवाड़ा जिले के 7 विधानसभा में कांग्रेस के विधायक चुने गए थे यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी अमरवाड़ा उप चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत से लगी हुई है और स्वयः मुख्यमंत्री मोहन यादव अमरवाड़ा चुनाव में एक्टिव हैं। उन्होंने अमरवाड़ा के ही विधायक रहे कमलेश शाह को अपनी पार्टी से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस पार्टी से धीरन शाह इनवाती को उम्मीदवार बनाया हैं। आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारे हैं और गोंडवाना से देवराम भलावी चुनाव मैदान में है। जिसके चलते अमरवाड़ा विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस के साथ गोंडवाना भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

आदिवासियों पर निर्भर है जीत

ज्ञात हो कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट आदिवासी बहूल सीट है। ये अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है जहां 255000 से ज्यादा वोटरों में से 140000 वोंटर अनुसूचित जनजाति के हैं जबकि अनुसूचित जन जाति के 21167 तथा 6000 मुस्लिम मतदाता यहां मतदान करके जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment