छत्तीसगढ़। राज्य के दो अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों ने कुएं के अंदर जान गवा दिए। जानकारी के तहत राज्य के जांजगीर जिले में जहां कुएं के अंदर जहरीली गैस की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई तो वही कोरबा जिले में पिता को बचाने के चक्कर में पुत्री समेत 4 लोग की पानी में डूबने के कारण मौत होने की घटना सामने आई है।
पिता को डूबता देख कूद पड़ी पुत्री
जानकारी के तहत छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिराली में एक पिता को बचाने के लिए पुत्री कुएं में कूद गई और पिता-पुत्री को बचान 4 चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के तहत जिराली गांव निवासी जहरू पटेल 60 वर्ष कुएं में गिर गया था और उसे बचाने के लिए उनकी बेटी सफीना पटेल 16 साल कुएं में उतर गई और वह खुद भी पानी में डूबने लगी। जिसे देखते हुए गांव के ही मनबोध पटेल और शिवचरण पटेल भी कुएं में उतरे, लेकिन पानी में डूबने के कारण सभी 4 लोगों की मौत हो गई है।
सूखी कुएं में 5 लोगों की हुई मौत
दूसरी घटना जांजगीर जिले से सामने आ रही है। जहां बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किकिरदा की एक सूखी कुएं में 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के तहत कुएं में काफी समय से पानी नहीं था और उसमें लकड़ी गिर जाने के कारण लकड़ी निकालने के लिए कुएं में सबसे पहले रामचरन जयसवाल शुक्रवार की सुबह उतरा था। जब वह ऊपर नहीं लौटा तो उसे बचाने के लिए पड़ोस का रमेश पटेल नीचे उतरा उसके बाद राजेंद्र और जितेंद्र पटेल कुएं में उतर गए, जब कुएं से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोस का ही रहने वाला टिकेश चंद्रा भी कुएं में उतर लेकिन सभी की कुएं के अंदर मौत हो गई है। माना जा रहा है कि सूखी कुएं में जहरीली गैस का रिसावं होने तथा दम घुटने के कारण मौत हुई है।
मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम
घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी, जहां कुएं से सभी के शव बाहर निकले गए है। बताया जा रहा है कि तीन परिवारों से पांच लोगों की कुएं के अंदर मौत हुई है और इस घटना से गांव मातम छा गया है वहीं पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान किए है।