रोबोट। काम से परेशान होकर किसी व्यक्ति के द्वारा सुसाइड किया जाना तो आपने तो सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि काम से परेशान होकर एक रोबोट ने सुसाइड कर लिया है। खबरों के तहत दक्षिण कोरिया की गुमी सिटी काउंसिल ने खुलासा किया कि उनके प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी रोबोट की मौत हो गई है। रोबोट का नाम साईबॉर्ग है। रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट ने सीढ़ीओ से 6ः30 फीट नीचे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है।
नगर-निगम का था अधिकारी
रोबोट सिटी काउंसिल में सीनियर नगर निगम अधिकारी के तौर पर काम कर रहा था। रोबोट सुबह 9ः00 से शाम 6ः00 बजे तक काम करता था। ऐसा कथित तौर पर माना जा रहा है कि काम से परेशान होकर उसने सीढ़ीओ से कूद कर जान दे दी है। अधिकारियों का कहना कि इसमें कोई शक नहीं की रोबोट ने सुसाइड किया है, हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो पाया।