भोपाल। भोपाल में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में बाहर से आने वाले मरीजों को इतने बड़े अस्पताल में डॉक्टर्स को ढूंढने में काफी परेशानी होती है। अब इसी परेशानी को दूर करने के लिए एम्स शानदार कदम उठाने जा रहा है। एम्स ऐसा ऐप बनाने जा रहा जो गूगल मैप्स की तर्ज पर जिससे मरीजों को डॉक्टर्स तक पहुंचने में आसानी होगी।
गौरतलब है कि एम्स प्रशासन ने करीब 50 विभाग है जहाँ हर रोज हजारों मरीज आते हैं। इतने बड़े विभाग होने की वजह कई बार मरीज समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कहाँ, किस विभाग में किस डॉक्टर के पास जाना है। इसी समस्या को देखते हुए अस्पताल अब हॉस्पिटल इंट्रा नेविगेशन सिस्टम लैश होगा।
जानकारी के मुताबिक, अगामी सितंबर महीने से मरीजों व उनके परिजनों को एम्स के रजिस्ट्रेशन वाले ऐप में इसका विकल्प मिल सकेगा। यह ऐप ऐसा बनाया जाएगा की देश भर के किसी भी एम्स परिसर में काम करेगा। जैसे गूगल मैप काम करता है ठीक वैसे ये भी ऐप काम करेगा और मरीजों को ओपीडी, ब्लड टेस्ट लैब, लैब या ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचाएगा।