एमपी। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें महिला कह रही है कि खराब सड़क के कारण काफी दिक्कते होती है। खास तौर पर बारिश के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोदी जी से गुजारिश है कि वह हमारे यहां की रोड बनवा दें। महिला का यह वीडियो महिला के साथ ही सड़क और उसके आसपास की हालत को दिखा रहा है। महिला सड़क को दिखाती हुई वीडियो में पीएम मोदी से गुजारिश कर रही है।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
महिला द्वारा पीएम मोदी से सड़क बनवाएं जाने की गुजारिश का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। जानकारी के तहत अभी तक 1.38 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है, जबकि 5000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तो वही सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।
सीधी जिले का है वीडियो
महिला द्वारा वायरल किया गया वीडियो सीधी जिले से सामने आ रहा है। जिसमें महिला खुद बता रही है कि उसके गांव का नाम खड़ीखुर्द है, जो सीधी जिले में पड़ता है। महिला का कहना है कि भले ही उनका यह गांव जंगलों से निकलता है, लेकिन रोड तो चाहिए ना, यहां अक्सर बस पलट जाती है और बरसात में तो हालत खराब होती है। वीडियों महिला अपील कर रही है कि मोदी जी तक की उनकी बात पहुंचाएं और मोदी जी हमारी सड़क बनवा दें।
नहीं सुन रहे नेता और अधिकारी
वीडियो में महिला ने यह भी कहा है कि गांव के लोगों ने सड़क बनवाने के लिए यहां के सांसद, विधायक, कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों से गुजारिश कर चुके हैं लेकिन उनके गांव की सड़क नहीं बनाई गई जबकि मध्य प्रदेश से 29 की 29 सीटों पर मोदी जी की पार्टी बीजेपी जीती है। उनके गांव की सड़क अगर बनवा जाए तो गांव के लोगों को आने-जाने की सुविधा होगी।